आजकल जिसको देखो सबको एक अलग तरह का नासा है किसी को वॉच का तो किसी को महंगी मोबाइल का सबको दिखावा करने की आदत सी हो गई है शायद और इसीलिए सबलोग बस दिखावा ही कर रहे है और कभी कभी तो इसिनी जल्दबाजी में लोग समान खरीदते है की वह उन्हें बाद में पसंद नही आती और वह फिर से नया लेने की सोचने लगते है तो चलिए हम आपकी सारी परेसानियों को दूर करते है और आपको कुछ भी अपनी पसंद का जो आप खरीदने वाले हैं उसके बारे में आप विशेष जानकारी कैसे प्राप्त करेंगे वैसे तो पहले के लोग और दुकानों में भाव तुर करते थे उसी बहाने देख लेते थे कि उनका प्रोडक्ट कैसा है और एक दुकान से दूसरी दुकान दूसरी से तीसरी दुकान ऐसा करते थे लेकिन अब तो ऑनलाइन का जमाना है अब लोगों को किसी की दुकान पर जाने की कोई जरूरत नहीं है और जिस दुकान पर जाएं उस दुकान पर उसी मॉडल का वही प्रोडक्ट वह बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं और उसी प्राइस रेंज में जो प्राइस रेंज ऑनलाइन वेबसाइट पर बनाया जाता है ना उससे कम ना उससे ज्यादा हां कभी-कभी आपको ऑनलाइन के मुकाबले ऑफलाइन मार्केट में सामान का प्राइस कम मिलेगा।

TIPS NO 1. कोई भी सामान या अपनी पसंद की चीज खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है सबसे पहले आप उसे किसी ऑनलाइन वेबसाइट ऐप पर उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले उसके बाद उस प्रोडक्ट के नीचे जो कुछ भी लिखा है उसे ध्यान से पढ़िए और वह पता करिए कि वह जो लिखा है वह गलत तो नहीं अगर ठीक है तो कोई बात नहीं यह हमारा पहला काम हो गया.

TIPS NO 2. ONLINE WEBSITE पर सामान पसंद आ जाने के बाद हल्का सर नीचे आएंगे तो सारे लोग अपने विचार उस प्रोडक्ट के बारे में सांझा किए होते हैं तो आपको बस देखना यह है कि जितने भी लोग उस प्रोडक्ट के लिए अच्छा रिव्यू दिए हैं उनकी संख्या कितनी है यदि उनकी संख्या 1000 से ज्यादा है और उन्होंने अच्छा रिव्यु दिया है तो यह और भी अच्छी बात है अब आपको नेगेटिव रिव्यू देखना है कि कितने लोग उस प्रोडक्ट के बारे में अपनी समस्याएं को प्रकट किए हैं यदि उनकी संख्या 3 से 4 या उससे ज्यादा है तो आप वह समस्या पढ़िए जो उन्होंने लिखा है और आप उस समस्या को उस कंपनी के प्रोडक्ट पर जो नंबर लिखा हुआ है कंपनी का उस कंपनी को कॉल करिए और इस बारे में वार्तालाप करिए और जो भी निष्कर्ष निकलता है तो समझ जाइए कि क्या करना है अगर लेना है तो लीजिए अगर नहीं लेना है तो मत लीजिए.

तो हम आज लगभग लगभग आप कोई भी सामान कैसे खरीदेंगे उसके बारे में जांच पड़ताल कैसे करेंगे हमने सब कुछ बता दिया है अब हम उम्मीद करते हैं कि यहां आपको पसंद आया होगा तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें धन्यवाद !

Post a Comment