ऐडसेंस क्या है
यह एक गूगल द्वारा बनाई गई वेबसाइट इसका काम है लोगों को जिनके वेबसाइट है यूट्यूब चैनल पर ad चलता है उनके वेबसाइट का या यूट्यूब चैनल का जितना भी रिवेन्यू यानी उन्होंने जितना कमाया हुआ है उसको पेमेंट करने का काम ऐडसेंस करती है आम भाषा में कोई है तो ऐडसेंस उन सभी लोगों को पेमेंट करता है जिनके पास यूट्यूब चैनल होता है और जिनके पास उनकी खुद की वेबसाइट होती है और हां यह दोनों प्लेटफार्म पर उनका मोनेटाइज होना बहुत ही जरूरी है मोनेटाइज यानी एडसेंस इनविजबिलिटी ।
क्या हम Adsense Account बना सकते हैं ?
तो इसका जवाब है हां अगर आप 18 साल से ज्यादा वर्ष के हैं तो आप ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखिए आप पैसा तभी कमाएंगे जब आपका यूट्यूब चैनल या आपकी वेबसाइट मोनेटाइज होगी तभी।
AdSense कैसे पैसे देता है किस तरीके से ?
तो यह समझना बहुत ही आसान है सबसे पहले हमें जानना होगा कि एडसेंस को पैसा कहां से आता है तो हम आपको आसान भाषा में बताएंगे जिस प्रकार से कोई भी नई मोबाइल या कुछ भी पूरी दुनिया में बनाया जाता है तो जो कंपनी उस प्रोडक्ट को बनाती है तू कंपनी चाहती है कि वह प्रोडक्ट पूरी दुनिया में प्रचलित हो उसके बारे में लोग आपस में बातचीत करें लोगों के बीच वह प्रोडक्ट रहे इसके लिए कंपनी को पता है कि सबके हाथ में मोबाइल फोन और लैपटॉप टीवी जैसी सुविधाएं हैं तू वह कंपनी टारगेट करती हैं लोगों के वेबसाइट पर लोगों के यूट्यूब चैनल पर और इन सब पर ऐड चलाने की जिम्मेदारी होती है गूगल की गूगल इनसे करोड़ों रुपए लेता है उसके बाद यह सबके वेबसाइट सबके यूट्यूब चैनल जिस जिस पर कंपनी ने बात किया होता है उस पर ऐड चलाया जाता है और इसी ऐड के आपको पैसे दिए जाते हैं तो यह है बहुत ही प्यारा फंडा उम्मीद है यहां तक आपको समझ में आ चुका होगा अब आगे जानते हैं।
ऐडसेंस खाता कैसे खोलें ?
मैं कहूंगा कि आपको मैनुअली ऐडसेंस खाता खोलने की जरूरत नहीं है सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट या अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए अप्लाई कर देना है जैसा कि आपको पता होगा कि यूट्यूब पर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स हो जाने के बाद आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो जैसे कि आप अप्लाई करेंगे यूट्यूब देखेगी उसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा इसके साथ ही आपका ऐडसेंस खाता भी बन जाएगा और इसी प्रकार वेबसाइट पर 15 से 20 आर्टिकल लिख लेने के बाद ऐडसेंस टीम को भेज दीजिए आपका खाता खुल जाएगा और उसके साथ ही आपके वेबसाइट पर ऐड दिखाएं देने लगेंगे .
हमने आपको एडसेंस से जुड़ी सारी जानकारी दे दिए हैं अब जरूरत है आपको इस पर अमल करने की अब मुझे नहीं लगता कि आप मुझसे कोई और क्वेश्चन पूछना चाहेगा अगर फिर भी आपके अंदर कोई सा भी प्रश हो
तोतो आप हमें पूछ सकते है।
Post a Comment