यूक्रेन और रसिया के बीच विवाद की वजह

 हम बताएंगे यूक्रेन और रसिया के बीच जो कई दिनों से आपस में विवाद चल रहा है वह क्यों चल रहा है और वह किस कारण चल रहा है इसकी वजह कौन है वजह क्या अमेरिका है यह कोई और कुछ लोग तो यहां तक बोल रहे हैं कि इंडिया की वजह से सब चल रहा है तू जो भी है हम आपको बताएंगे सबसे पहले आपको जानना होगा कि यूक्रेन एक छोटा सा कंट्री है और काफी डेवलप्ड कंट्री है हमारे बहुत से भारतीय वहां पर जाकर के पढ़ाई करते हैं मेडिकल्स की और भी तरह की पढ़ाई वहां पर कराई जाती है और पहले रसिया का एक छोटा सा टुकड़ा हुआ करता था यूक्रेन जबकि अब वह आपस में काफी बड़े दुश्मन हो चुके हैं तो हम आपको बताते हैं आखिर किस वजह से आपस में बहस हुई आपस में बमबारी करने की नौबत आ गई क्या वजह थी हम आपको बता दें यूक्रेन छोटा है इसलिए वह चाहता था कि वह नाटो ज्वाइन करें नाटो एक प्रकार का संगठन है संविधान में लिखा हुआ है यदि कोई ना तो ज्वाइन कर लेता है तो जितने भी लोग ना तो ज्वाइन किए हैं वह एक तरफ समझ लो अपने यानी अगर आपने और किसी ऐसे देश पर हमला करते हैं जो ना तो पहले से ज्वाइन किया हो तो वह जितने भी सदस्य हैं नाटो के जितने भी देश एक साथ काम कर रहे हैं वह आपको मारेंगे मतलब वह अगर आपने दूसरे देश पर हमला किया जो नाटो का सदस्य है तो वह जो दूसरे और भी लोग हैं जो नाटू ज्वाइन किए हैं उनके दुश्मन हमारे जाएंगे इसी वजह से यूक्रेन ने जैसे ही यह प्रस्ताव रखा अमेरिका से कि हम Nato ज्वाइन करना चाहते हैं रसिया को पता चल गया और रसिया के एकदम पास में यानी सटा हुआ देश है यूक्रेन और रसिया कभी नहीं चाहेगा कि यूक्रेन नाटो का सदस्य बने क्योंकि भविष्य में कोई भी समस्या आती है जिससे यूक्रेन और रसिया के बीच में संबंध खराब हो तो सारे देश रसिया के खिलाफ हो जाएंगे जो नाटो में है इसी समस्या को रसिया यूक्रेन से बातचीत किया जिसकी जिसको यूक्रेन ने मना कर दिया तो आपस में इसी को ले करके थोड़ा सा प्लस माइनस करके बमबारी तक करने की नौबत आ गई यहां तक की रूस के राष्ट्रपति  पुतिन ने साफ-साफ कह दी कि यदि किसी देश ने यूक्रेन का साथ दिया तो वह रूस का दुश्मन माना जाएगा बहुत सारे देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाती हैं लेकिन इसका कुछ ज्यादा असर और उस पर दिखाई नहीं पड़ रहा है लगातार इसके बारे में खबरें आ रहे हैं यूक्रेन की आम जनता को ट्रेनिंग दिया जा रहा है कि किस तरह से वह मुसीबत आने पर गन का इस्तेमाल कर सकते हैं सब कुछ उन्हें सिखाया जा रहा है यूक्रेन का कहना यह है कि यूक्रेन में बच्चों की भी जाने जा रही है हालांकि अभी तक कंफर्म नहीं है लेकिन ऐसा यूक्रेन का कहना है यूक्रेन सारे देश से अपने लिए मदद की उम्मीद कर रहा है लेकिन कोई खड़ा नहीं हो रहा हालांकि पीछे से साथ अमेरिका जैसे देश यूक्रेन के साथ हैं

Post a Comment