बहुत सारे लोग मुझसे हमेशा पूछते हैं कि भाई आप इतने दिनों से Bgmi खेल रहे हो हमें भी कुछ बताओ कि हम भी एक अच्छा प्लेयर बन सके तो आज उन्हें सब भाइयों की समस्या को सुनते हुए आज मैंने इस आर्टिकल को लिखने का निर्णय लिया और आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि कैसे आप सब लोग एक अच्छा प्लेयर बन सकते हैं एक अच्छा गेम प्ले कर सकते हैं हर बार एक अच्छा मैच आपका कैसे जाएगा उस बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं और उम्मीद करेंगे कि जो चीज हम आपको बताएंगे उसे आप पूरा देखेंगे पूरा पड़ेंगे पूरा सीखेंगे और वैसे भी अगर आपको कोई समस्या आती है तो आपको भी पता है कि इस आर्टिकल के नीचे एक कमेंट बॉक्स में जहां पर आप अपने कमेंट को हमसे पूछ सकते हैं अपनी समस्या को पूछ सकते हैं सुझाव हो तो आप हमें बता सकते हैं हम जितनी जल्दी कोशिश हो सकता है बदला करेंगे.
How to become Pro in BGMI India
एक गेम तभी अच्छा जाता है जब गेम की शुरुआत अच्छी हो तो गेम की शुरुआत अच्छी करने के लिए आप कितने भी अच्छे खिलाड़ी हो या फिर नहीं हूं आपको एक सेफ जगह पर जाने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है अगर आप उतरते ही हो सकता है कि आपको Gun ना मिले मिले और आप वहीं पर फिनिश हो जाओ तो इससे आप एक अंदर से डिमोटिवेट हो जाओगे और आपका आगे का भी गेम खराब हो जाएगा तो कोशिश करिए कि आप जब भी मैच स्टार्ट करें एक अच्छी सी जगह पर जाएं जहां पर आपको सारी आपकी जरूरत की चीजें मिल जाए उसके बाद आप Fight किसी और Team से लें इसमें यह मायने रखता है कि आपको कौन सा मैप अच्छा लगता है जैसे Erangle , Livik, Miramar मैप है जिनका नाम मैं नहीं बताऊंगा क्योंकि आर्टिकल लंबा हो जाएगा बहुत से लोगों को Erangle अच्छा लगता है बहुत से लोगों को Livik अच्छा लगता है और बहुत से लोगों को Miramar अच्छा लगता है.
चलिए हम आपको बताते हैं अगर आप Livik खेलते हैं तो सबसे पहली बात कि आपके लिए कोई भी जगह सेव नहीं है क्योंकि लिमिट में हर जगह आपको बंदे मिलेंगे तो अगर आप इस मैप में सेव करना चाहते हैं तो आपको छोटे-छोटे घरों को सिलेक्ट करना होगा और इसमें एक अच्छी बात है कि आप किसी भी घर में जाए आपको अच्छी अच्छी बंदूक मनपसंद की बहुत जल्दी मिल जाती है जिससे आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप वहीं पर काम कर सकते हैं अब इसके आगे हम आपको बताने वाले हैं कि आप के लिए सबसे बेहतर Gun कौन कौन सी होगी जो आपकी काफी हेल्प करेगी क्लोज रेंज में और लॉन्ग रेंज में.
Best Guns For Close Range or Long Range Best Recoil
वैसे तो सारी बंदूक अपनी अपनी जगह लेकिन इनमें से भी कुछ बहुत ही बेहतर बंदूक है जो आपकी सहायता बहुत अच्छे तरीके से करेगी जिसमें आपको रोज रेंज में आप अपने दुश्मन को बड़े आराम से मार सकते हैं जैसे मैं AKM with Red Dot और M416 with 6x यह दो ऐसी बंदूक है जिसका इस्तेमाल लगभग लगभग बहुत से लोग करते हैं लेकिन इसमें से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो AKM की जगह DP का इस्तेमाल करते हैं जो अच्छा भी है लेकिन कहीं ना कहीं डीपी क्लोज रेंज के लिए कमजोर पड़ जाती है और M416 लॉन्ग रेंज में भी डीपी की तरह काम करती है वह डिपेंड करता है कि आपको चलानी आती है कि नहीं वैसे मैं तो AKM और M416 ही इस्तेमाल करता हूं आपको जो अच्छा लगे आप कर सकते हैं लेकिन हमारी तरफ से आपको हमारे ही नियम बताए जाएंगे वैसे जो मैं यूज करता हूं कुछ सोच ही समझ के यूज़ करता हूं बाकी आपके ऊपर निर्भर करता है सबकी अपनी अपनी चॉइस गलत नहीं है तो हमने आपको बता दिया है कि कौन सी बंदूक आपके लिए बेहतर ह.
चलिए हमें जितना पता था हमने आपको बता दिया है और फिर भी अगर आपके अंदर कोई सा सवाल उत्पन्न हो रहा हो तो आप जरूर उसे हमको बताएं हम भी जानना चाहते हैं कि उस सवाल में एक ऐसा क्या है जो हमने इस आर्टिकल में नहीं बताया और कोई इस आर्टिकल में त्रुटि हो जिसको आप बदलना चाहते हैं तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं हम जितनी जल्दी हो सकते हैं उसको बदलेंगे और आपको नोटिफाई करेंगे
Post a Comment