जितने भी ब्लॉगर भाई हैं आप सभी को हम बताने वाले हैं कि अगर आपका ब्लॉग है आपकी खुद की वेबसाइट है और आप बहुत दिन से परेशान हैं क्या की वेबसाइट पर बिल्कुल भी न्यूज़ नहीं आ रहे हैं आप गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेना चाहते हैं लेकिन फिर भी अप्रूवल नहीं मिल पा रहा है उसकी वजह से या फिर कोई और कारण हो सकता है फिर आप पैसे कमाने के लिए भूल पाना चाहते हो आप गूगल पर वेबसाइट कराना चाहते हो किसी को करना चाहते हो किसी की वेबसाइट पर जाना चाहते हो सारी समस्या का समाधान मिलेगा
आपको जरूरत है इसे पूरा पढ़ने की इसे समझने की चलिए हम जानते हैं कि SEO क्या होता है वेबसाइट रैंकिंग में क्या रोल होता है.
What is SEO ( Search engine optimization )
SEO यह क्या होता है यह बताना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि SEO यह कुछ है नहीं इसी किया जाता है मतलब इसके अंदर बहुत सी ऐसी चीज है जो आपको समझ नहीं होती है यह वेबसाइट रैंक का पूरा मालिक है वेबसाइट जिन जिन चीजों से रैंक होती है उसे SEO कहा जाता है वेबसाइट रैंक करने के लिए जैसे BACKLINKS की जरूरत होती है इसमें भी दो तरह के बैकलिंक होते हैं इसी तरह ON PAGE SEO और OF PAGE SEO यह भी एक Search engine optimization का हिस्सा है चलिए इसको थोड़ा अंदर से समझते हैं कि वेबसाइट को RANK करने के लिए क्या करना होता है कैसे किया जाता है.
SEO को समझने के लिए सबसे पहले इस के छोटे-छोटे हिस्सों को समझना होगा चले उनके बारे में थोड़ा ज्ञान अर्पित करते हैं और उसके बारे में सीखते हैं कि वह कौन से छोटे छोटे हिस्से हैं जिसे मिला करके आप अपनी वेबसाइट को पहले नंबर पर लाएंगे
What Backlink ?
बैकलिंक्स दो तरीके की होती है यानी इनको दो हिस्सों में बांटा गया है पहला DO FOLLOW BACKLINK और दूसरा NO FOLLOW BACKLINK चलिए अब हम यह जानते हैं कि इन दोनों में क्या फर्क है और इनका क्या उपयोग है वेबसाइट रैंकिंग में
No Follow Backlink - अगर इसे आम भाषा में कहा जाए तो यह पूरे वेबसाइट का एक पिलर होता है कि तुम्हारी वेबसाइट में कितने पिलर लगे हुए हैं और कितने क्वालिटी वाले जैसे 100 पिलर लगे हुए हैं No follow backlinks वाले तू यह कितना काम करेगा हम इसको थोड़ा अच्छे समझते हैं 1 Do follow backlink = 100 NO FOLLOW BACKLINK आप शायद आपको सब कुछ समझ में आ चुका होगा या नहीं अगर आपके पास 1 DO FOLLOW Backlinks है तो वह 100 No follow backlinks के बराबर काम करेंगे अब समझते हैं कि यह वेबसाइट को रैंक कराने में कैसे मदद करता है.
मान लीजिए आपकी वेबसाइट पर एक भी बैकलिंक्स नहीं है और जो सबसे ऊपर रैंक कर रही है उस वेबसाइट पर दो बैकलिंक्स है वह भी No follow backlinks वह भी आपके ही नाम की वेबसाइट है लेकिन वह सबसे ऊपर नहीं कर रही है क्योंकि आपको पता है कि उस पर दो बैकलिंक्स है भले ही No follow वाले हो इसलिए वह आपसे ऊपर है अगर आपको उसके ऊपर जाना है तो या तो आपको 3 No follow backlinks चाहिए या फिर 1 Do follow backlinks इसी तरह से बैकलिंक्स का काम होता है वेबसाइट रैंकिंग में आप पूछोगे कि बैकलिंक्स का कैसे पता लगाएं कि सामने वाली वेबसाइट पर कितने बैकलिंक्स है तो इसके लिए बहुत सी तुमसे बहुत सी वेबसाइट है जो जिसमें आपको यूआरएल डालने पर वह बता देते हैं कि इस पार्टिकुलर वेबसाइट पर कितने बैकलिंक्स हैं उस हिसाब से आप अपनी वेबसाइट के बैकलिंक बढ़ा सकते हैं और बैक लिंग बढ़ाने का तरीका क्या है वह जानते हैं.
How to get Backlinks ?
आजकल बहुत से लोगों ने एक तरीका अपनाया है जिसमें किसी पार्टिकुलर आर्टिकल पर जाते हैं और अपनी वेबसाइट का लिंक वहां पर डाल देते हैं और उन्हें नहीं पता कि उससे उनके वेबसाइट पर केवल और केवल ना के बराबर असर पड़ेगा उनको ऐसा लगता है कि ऐसा करने से उनकी वेबसाइट पर Backlinks बढ़ते हैं लेकिन No follow backlinks जो किसी काम के नहीं तू बेहतर होगा कि किसी अन्य वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखें और उसमें अपना लिंक डालें ऐसा करते हैं तो आपको Backlinks मिलेंगे वह भी Do follow वाले और आपको मैंने पहले ही बताया है कि या बैटलिंग काफी असरदार होता है इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी वेबसाइट को पहले रैंक पर लेकर जा सकते हैं आपको पहले पता लगाना है कि पहले बैंक में जो वेबसाइट रह कर रही है उस पर कितने पैकिंग से गत 10 Backlinks है तो आपको 10 Backlink बढ़ाने होंगे तभी आप उसके ऊपर जाएंगे और इसी तरीके से बहुत सारे तरीके हैं जो आप को अपनाने पड़ेंगे.
मुझे जहां तक लग रहा है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि SEO क्या है इसे कैसे करते हैं अगर आपको समझ में आ चुका है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे साझा कर सकते और हां मैंने अभी पूरा SEO के बारे में नहीं बताया है अगर पूरा जानना है तो आप कमेंट करिए हम बताएंगे क्योंकि यह एक छोटा टॉपिक नहीं है अगर आज मेरे को बताना शुरू करूं तो पूरे 1 हफ्ते लग जाएंगे इसको केवल बताते बताते लगातार तो अगर जानना है आपको तो आप हमें बताइए हम आपकी सहायता करेंगे
Post a Comment