अगर हां , तो कैसे करना है इस्तेमाल सबकुछ फोन के चार्ज जुड़ी बाते आपको बताई जाएगी बस आपको ध्यान से इस पूरी आर्टिकल को पढ़ना है और मैं उम्मीद करूंगा को आप सभी को आपकी परेशानी का हल इस छोटी सी पोस्ट में मिल जायेगा ।
चार्जिंग पर लगा के फोन इस्तमल करना चाहिए ?
मैं इसके जवाब में आपको कहूंगा कि कभी भी चार्जिंग के दौरान फोन चार्ज नही करना चाहिए क्योंकि धीरे धीरे आपके बैट्री की लाइफ खतम होने लगती है और फिर कुछ समय बाद आपको पता ही नही चलेगा की कब आपकी बैटरी खराब हो गई तो मेरा आपको यही सुझाव रहेगा की आपको फोन इस्तेमाल नही करना चाहिए बाकी आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि उस फोन के मालिक आप खुद है।
कितना समय तक फोन चार्ज करना चाहिए ?
अब अगर आप इस विषय में मुझसे पूछेंगे तो मैं एक्यूरेट नही बता पाऊंगा क्योंकि आजकल के कुछ ऐसे phone आ चुके है जो केवल 15 से 25 मिनट मे ही पूरे तरीके से चार्ज हो जाते है, इसीलिए आप सबसे पहले अपने फोन के बारे में थोड़ी सी जानकारी ले लीजिए की आपका फोन क्या Super vooc चार्जिंग सपोर्ट करता हैं या नही अगर हां तो आप उसके टाइम के हिसाब से चार्ज करिए और नही तो कोई बात नही आप 2 से 2:30 घंटे फोन को चार्ज कर सकते है ।
वैसे भी आजकल के फोन काफी स्मार्ट हो चुके है अगर आपका फोन इस समय का latest फोन है तो आपको कोई दिक्कत लेने को जरूरत नहीं है अगर आप कितना भी देर तक फोन को चार्ज करोगे तो उसमे कोई दिक्कत नही आयेगी क्योंकि 100% होने के बाद ऑटोमैटिक चार्जिंग बंद हो जायेगा मतलब आपका फोन किसी भी तरह का खराबी नही होगा ,
यदि आपका फोन पुराने समय का है तो थोड़ी सी चिंताजनक बात है लेकिन परेशानी वाली बात भी नही है बस आपको ज्यादा देर तक फोन चार्ज नही करना है।
Post a Comment